Airtel Payment Bank CSP Apply 2023: एयरटेल पेमेंट्स बैंक की CSP खोलकर घर बैठे 20 से 25 हजार महीना कमाएं

Airtel Payment Bank CSP Apply 2023
Join WhatsApp Group                                 JOIN NOW
Join Telegram Channel                               JOIN NOW

Airtel Payment Bank CSP Apply 2023: नमस्कार दोस्तों! यदि आप एक बेरोजगार है और अपनी इनकम शुरू करना चाहते है तो आज का यह नया आर्टिकल आपके लिए है।

आप एयरटेल पेमेंट्स बैंक की सीएसपी खोलकर हर महीने 20 से 25 हजार रुपये आसानी से कमा सकते है आप सभी एयरटेल कंपनी से परिचित होंगे ही।

यह देश की जानी मानी कंपनी है आपको बता दें कि एयरटेल कपनी का खुद का अपना एक पेमेंट्स बैंक है जिसमे लोग अपना खाता खोलते है और लेन देन करते है।

इस आर्टिकल में हम आपको एयरटेल पेमेंट्स बैंक सीएसपी क्या है, इसकी पात्रता क्या है, जरूरी दस्तावेज, एजेंट कैसे बने, ऑनलाइन आवेदन कैसे करें सभी के बारे विस्तृत जानकारी देने वाले है।

साथियो हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो आप इस पोस्ट को अपने सभी साथियो के साथ शेयर करे तथा इसी तरह का रेगुलर अपडेट के लिए आप हमारे व्हाट्सएप्प/ टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करे।

Airtel Payment Bank CSP Apply 2023 Overview

Name of the SchemeAirtel Payment Bank CSP Scheme
Name of the ArticleAirtel Payment Bank CSP Apply 2023
Who Can ApplyEach and Every Indian Citizen
Type of ArticleLatest News
Mode of ApplicationOnline
Official Websitewww.airtel.in

Airtel Payment Bank CSP 2023 Kya Hai?

क्या आपको पता है एयरटेल पेमेंट्स बैंक सीएसपी क्या है? नहीं पता तो बता दें कि एयरटेल पेमेंट्स बैंक कस्टमर सर्विस पॉइंट एक ऐसा सेंटर होता है बैंक की विभिन्न सर्विस ग्राहकों को उपलब्ध करवाई जाती है।

कस्टमर सर्विस पॉइंट पर ग्राहकों को बैंक खाता खोलने, नकदी जमा करने, नकदी निकासी इत्यादि की सुविधा उपलब्ध होती है। यानि कि ग्राहकों को बैंकिंग से सम्बंधित सभी प्रकार की सुविधाएँ प्रदान की जाती है।

Airtel Payment Bank CSP 2023 Eligibility

अगर आप एयरटेल पेमेंट बैंक कस्टमर सर्विस सेंटर खोलना चाहते है तो आपको नीचे दी गई पात्रता को पूरा करना होगा –

  • Airtel Payment Bank CSP खोलने के लिए आपकी योग्यता कम से कम 10वीं कक्षा या उसके समकक्ष पास होना जरुरी है।
  • एयरटेल पेमेंट बैंक खोलने के लिए आवेदन की उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
  • इस बैंक को वही खोल सकते हैं जहां कि आप अस्थाई निवासी है।
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति को मोबाइल और कंप्यूटर चलाने की अच्छी ज्ञान होनी चाहिए।
  • एयरटेल पेमेंट बैंक Koisk या ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए आपके पास कम से कम 100 से 150 स्क्वायर फुट की जगह की आवश्यकता पड़ेगी।

Airtel Payment Bank CSP 2023 Commission Chart

आपको बता दे कि एयरटेल पेमेंट बैंक की सीएसपी स्कीम कमीशन आधारित काम करती है आप जितने पैसे का लेनदेन करते है उसके आधार पर कमीशन निर्धारित होता है। यहाँ दिए गए चार्ट से आप इसे अच्छे तरीके से समझ सकते है।

Transaction AmountCommission
100-4990.25
500-9991.50
1000-14992.50
1500-19993.00
2000-25004.00
2500-29996.00
3000-100008.00
Account Opening50.00

Airtel Payment Bank CSP 2023 Service List

एयरटेल पेमेंट्स बैंक CSP के माध्यम से आप ग्राहकों को निम्नलिखित सर्विस प्रदान करते है-

  • Saving Account Opening
  • Cash Deposit/Cash Withdrawal
  • Money Transfer
  • mobile recharge
  • DTH recharge
  • Bill payment
  • Vehicle and shop insurance
  • Mini statement service
  • Airtel sim
  • Ticket booking

Airtel Payment Bank CSP 2023 Devices Required

एयरटेल पेमेंट्स बैंक सीएसपी 2023 खोलने के लिए आपको निम्नलिखित उपकरणों की आवश्यकता पड़ेगी।

  • मोबाइल फोन
  • लैपटॉप
  • फिंगरप्रिंट स्केनर डिवाइस
  • प्रिंटर
  • वेब कैमरा
  • इंटरनेट कनेक्शन
  • इनवर्टर या कोई और पावर बैकअप माध्यम

Airtel Payment Bank CSP 2023 Apply Online Process

अगर आप एयरटेल पेमेंट्स बैंक CSP लेने के लिए आप नीचे बताई गई प्रक्रिया से आवेदन कर सकते है-

  • Airtel Payment Bank CSP लेने के लिए सबसे पहले आपको एयरटेल मित्र ऐप को डाउनलोड करना होगा और उस ऐप पर आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • उसके बाद आप इस ऐप के जरिए कई सर्विसेज देख सकते हैं, सबसे पहले आपको एयरटेल मित्र ऐप डाउनलोड करना होगा, फिर बाईं तरफ बी ए एजेंट पॉलिटिकल पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद रिटेलर मोबाइल नंबर दर्ज कर गेट ओटीपी ऑप्शन पर क्लिक करेगा,
  • अब आपके रजिस्टर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा और उस ओटीपी को दर्ज कर के आगे बढ़ने के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने टर्म एंड कंडीशन खुल जाएगी, जिस पर आपको ठीक करना है,
  • अब आपको आधार नंबर या विजुअल आईडी डालनी है, फिर रिटेलर का पैन कार्ड डालना है,
  • अब आपके सामने टर्म एंड कंडीशन खुलेगी जिस पर आपको ठीक कर देना है
  • अब आपको आधार नंबर या विजुअल आईडी डालना होगा
  • उसके बाद रिटेलर का पैन कार्ड डालना होगा फिर ठीक करना होगा।
  • अब आपको फिंगरप्रिंट डिवाइस कनेक्ट कर के अपना फिंगर देना होगा फिर आपका फिंगर सक्सेसफुल Athuthenticate होता है।
  • उसके बाद एक फॉर्म खुलेगा जिसमें इंडिविजुअल सिलेक्ट करके अपनी दुकान की डिटेल दर्ज करनी है फिर Next वाले विकल्प पर क्लिक करना है।
  • डिस्ट्रीब्यूटर नंबर मांगी जाएगी जिसको डालना है और सबमिट करना है।
  • अब आपको एक मैसेज मिलेगा इसके बाद फिर वेरीफाई डिटेल एंड ऑथेंटिक गेट के विकल्प पर क्लिक करेंगे।
  • अब आपको टर्म एंड कंडीशन को ठीक करना है और अपना फिंगर लगाना है उसके बाद सक्सेसफुल प्रोसेस होने के बाद प्रोसीड के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको कांग्रेचुलेशन मैसेज खुलेगा इसके बाद आपका एयरटेल पेमेंट बैंक सीएसपी रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाता है।
  • अब आपके सामने सर्विस का लिस्ट खुलेगा।
  • 24 से 48 घंटे के अंदर आपको आईडी पासवर्ड दे दिया जाता है।

Airtel Payment Bank CSP 2023 Login Process

  • Airtel Payment Bank CSP Login करने के लिए नीचे बताई गई सभी स्टेप को फॉलो करें।
  • Congratulation वाले मैसेज के नीचे होम पर क्लिक करेंगे या फिर आप ओपन करें वाले विकल्प पर क्लिक करेंगे।
  • उसके बाद लॉगइन करने का विकल्प मिलेगा इसके बाद फॉरगेट पासवर्ड वाले विकल्प पर क्लिक करेंगे।
  • फिर LAPU नंबर फील करेंगे और जनरेट ओटीपी के विकल्प पर क्लिक करेंगे
  • अब आपके नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा उस ओटीपी को इंटर करेंगे और क्रिएट पासवर्ड एंड कंफर्म पासवर्ड के विकल्प पर क्लिक करेंगे।
  • इसके बाद वापस से लॉगिन पर क्लिक करेंगे LAPU नंबर और पासवर्ड को दर्ज करके लॉगइन करेंगे।
  • इस प्रकार आप लॉगिन हो जाते हैं और सभी सर्विस आपके के सामने खुलकर आता है।
  • जिसका बेनिफिट अपने ग्राहकों को दे सकते हैं।

Airtel Payment Bank CSP 2023 Important Links

Sarkari Naukri Telegram ChannelJoin Now
Sarkari Naukri WhatsApp GroupJoin Now
Home PageVisit

Final Conclusion – तो दोस्तों ये थी एयरटेल पेमेंट्स बैंक की CSP खोलकर घर बैठे 20 से 25 हजार महीना कमाएं के बारे में विस्तृत जानकारी अगर आप भी इसकी पात्रता की पूर्ति करते है तो एयरटेल पेमेंट्स बैंक सीएसपी सेन्टर खोलकर अच्छी कमाई कर सकते है।

उम्मीद है आपके लिए यह जानकारी उपयोगी रही होगी, आर्टिकल को अपने दोस्तों व परिवार के सदस्यों में शेयर जरूर करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को इस योजना की जानकारी मिले।

26 thoughts on “Airtel Payment Bank CSP Apply 2023: एयरटेल पेमेंट्स बैंक की CSP खोलकर घर बैठे 20 से 25 हजार महीना कमाएं”

        1. सर मुझे एयरटेल पेमेंट बैंक का बी सी बनना है मेरा नंबर 9973 073 413

    1. Distributer ban ne k liye kon se Bank me cash deposit hota hea retailers & distributer ka kya commission hea
      7889034012

  1. सर मुझे एयरटेल पेमेंट बैंक का बी सी बनना है मेरा नंबर 9973 073 413

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *