ChatGPT-4: सभी लोगों को अपने बचपन का पसंदीदा धारावाहिक शाकालाका बूम बूम याद ही होगा, इसमें कैसे एक बच्चा अपनी पेन्सिल से कुछ चित्र बनाता है और चुटकियों में यह हकीकत में बदल जाता है।
सालों पहले ऐसा केवल कल्पना करना ही संभव था लेकिन अब वास्तव में ऐसा होना संभव दिखाई देता है यह सब मुमकिन हुआ है आर्टिफिशल इंटेलिजेंस की मदद से।
हम बात करने वाले है ChatGPT-4 के बारे में जिसने अपनी क्षमता से हमें आश्चर्य चकित किया है और अब इसका नया वर्शन अपडेट हुआ है जो और भी परिपक्व दिखाई देता है।
इस आर्टिकल में हम चैट जीपीटी के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करने वाले है जो आपके काम को कैसे आसान बनाने वाला है। चलिए जानते है…
साथियो हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो आप इस पोस्ट को अपने सभी साथियो के साथ शेयर करे तथा इसी तरह का रेगुलर अपडेट के लिए आप हमारे व्हाट्सएप्प/ टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करे।
हाथ के स्कैच से वेबसाइट
अब वो समय गया जब आपको कोई वेबसाइट बनाने के लिए घण्टों कोड सीखने व कोडिंग करने की आवश्यकता पड़ती थी, लेकिन अब इसकी जरुरत नहीं है बस कागज पर ड्रॉइंग बनाइए और बाकी काम ChatGPT-4 को करने दीजिए. आपने पन्ने पर जो उकेरा होगा, उससे जुड़ी वेबसाइट कुछ ही देर में तैयार हो जाएगी।
भविष्य में पढ़ाई की नई तस्वीर
अमेरिका व भारत के कुछ स्कूलों और कॉलेजों में इसको बैन कर दिया गया है लेकिन लेकिन दुनिया के एक बड़े कोचिंग संस्थान ने इसको अपने सिस्टम में लेने का फैसला किया है।
खान अकादमी ने चैटजीपीटी को अपने एजुकेशन सिस्टम का हिस्सा बनाने का फैसला किया है प्लेटफॉर्म का नाम है ‘Khanmigo’. चैट बॉट के सहारे टीचर्स बच्चों को निकट भविष्य में इसी के सहारे पढ़ाते नजर आ सकते हैं. हालांकि अभी ये टेस्टिंग फेज में है।
गेम का खेल बदलेगा
आपने मोबाइल या कंप्यूटर में गेम तो जरूर खेलें होंगे लेकिन क्या कभी सोचा है इनको डेवेलप करना कितना मुश्किल है लेकिन अब चैट जीपीटी की मदद यह बहुत आसान होने वाला है और कुछ ही सेकंड में आप गेम डेवेलप कर सकेंगे।
बीमारियों के इलाज में मदद
वैसे तो दुनिया-जहान में कोरोना वायरस काफी हद तक काबू में है, लेकिन आजकल H3N2 वायरस के मामले सामने आ रहे हैं. कुछ मौतों की भी खबर है. शायद ChatGPT-4 मानव जाति की कुछ मदद कर सके।
दरअसल जब इससे दवाइयों से जुड़े जटिल सवाल पूछे गए, जैसे इसमें कौन से कंपाउंड हैं, क्या इसको अंदर के मॉलिक्यूल को बदला जा सकता है, तो इसने बहुत डिटेल में जवाब दिए। हो सकता है आगे चलकर वैज्ञानिक इसका इस्तेमाल करके H3N2 वायरस से लेकर दूसरी गंभीर बीमारियों का इलाज भी खोज लें।
मुकदमा लड़ना होगा आसान
ChatGPT-4 का बस चला तो मुकदमा लड़ने का जटिल प्रोसेस आसान हो सकता है, वजह है इसकी सिंगल क्लिक में ‘Lawsuit’ फ़ाइल करने की क्षमता।
ChatGPT-4 Important Links
Final Conclusion – तो दोस्तों ये थी ChatGPT-4 के बारे में विस्तृत जानकारी , उम्मीद है आपके लिए यह जानकारी उपयोगी रही होगी, आर्टिकल को अपने दोस्तों व परिवार के सदस्यों में शेयर जरूर करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को इस योजना की जानकारी मिले।