Pashu Kisan Credit Card 2023– भारत में परंपरागत खेती से निर्भरता हटाने तथा पशुपालन को प्रोत्साहित करने के लिए भारत सरकार द्वारा समय समय पर कई सारे योजनाएं लाये जाते है, पर दुखद बात यह है कि हमारे सभी किसान भाई संपूर्ण जानकारी न होने के वजह से इनका फायदा नहीं उठा पा रहे है।
आज हम ऐसे ही योजना के बारे में चर्चा करेंगे जो के हमारे पशुपालक भाइयों लिए फायदेमंद साबित हो। आज के इस लेख में हम चर्चा करने वाले है ” Pashu Kisan Credit Card 2023 ” के बारे में और जानने वाले है क्या है इसके फायदे और कैसे आप अप्लाई कर सकते है।
साथियो हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो आप इस पोस्ट को अपने सभी साथियो के साथ शेयर करे तथा इसी तरह का रेगुलर अपडेट के लिए आप हमारे व्हाट्सएप्प/ टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करे।
Pashu Kisan Credit Card Yojna 2023
पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना बिलकुल किसान क्रेडिट कार्ड योजना का ही दूसरा रूप है। देश में पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार के द्वारा यह एक प्रयास है, अभी तक सिर्फ हरयाणा एक ऐसा मात्र राज्य है जिसने यह योजना अपने राज्य में लागू करवाये है। हरयाणा के
योजना के अंतर्गत किसी भी पशुपालन ( गाय, भैस, बकरी, भेड़, मछली, मुर्गी) आदि के पालन तथा फार्म की परिचालन और आवश्यक सामग्री तथा औजारों के खरीदारी के लिए ₹1,60,000 तक के ऋण प्राप्त कर सकते है। यह योजना पशुपालक को रोजगार की नई दिशा दिलाने के साथ साथ पशुपालन की और लोगों को आकर्षित भी करेगी।
जहाँ बैंक कृषि ऋण पर 7%–12% तक ब्याज लेते है वही पशु किसान कार्ड धारक के लिए यह दर 7% का है। योजना के अंतर्गत ब्याज के 7% से 3% केंद्र सरकार द्वारा भुगतान किया जायेगा। अतः योजना में अंतर्भुक्त होने पर आपको सिर्फ 4% ब्याज दर पर लोन मिलजायेगा।
इस योजना में गाय के लिए ₹40,783, भैस के लिए ₹60,249, भेड़ और बकरी के लिए ₹4063, सूअर के लिए ₹16,337, मुर्गी के लिए ₹720 के ऋण राशि प्रदान किये जाते है। गाय और भैस के लिए लिया गया ऋण आपको 4 किश्तों में प्राप्त होंगे। योजना के अंतर्गत लिए गए ऋण राशि का परिशोध आपको एक साल के अंदर करना होता है।
Pashu Kisan Credit Card 2023- कौन इसके लाभार्थी बन सकते है?
- किसी भी किसान,
- किसानों के समूह,
- स्वयं सहायता समूह
- आदि इसके लाभार्थी बन सकते है।
Pashu Kisan Credit Card 2023 Documents Required
पशु किसान क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए आपको,
- आधार कार्ड
- वोटर कार्ड
- बैंक पासबुक
- मुलनिवाशी के प्रमाणपत्र
- जमीन की कागजात की फोटो कॉपी
- पशुयों के स्वास्थ्य प्रमाण पत्र
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
की आवश्यकता पड़ेगी।
Pashu Kisan Credit Card 2023- कहाँ से अप्लाई करें?
पशु किसान क्रेडिट कार्ड की फॉर्म आपको बैंक से उपलब्ध होंगे। अपने किसी भी नजदीकी बैंक में जाकर योजना के फॉर्म प्राप्त कर सकते है। फॉर्म में पूछे गए चीजों के बारे में ध्यान पूर्वक पढ़कर जवाब दे साथ ही आवश्यक दस्ताबेजो को सन्निहित करके बैंक में जमा करे।
अप्लाई करने के कुछ दिन बाद पशु किसान क्रेडिट कार्ड आपके पते पर प्राप्त होंगे। आशा है आपको पशु किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो गया होगा। ऐसे ही जानकारियों के लिए हमारे साथ जुड़े रहिये।
Final Conclusion – तो दोस्तों ये थी Pashu Kisan Credit Card 2023 के बारे में विस्तृत जानकारी अगर आप भी इस योजना की पात्रता की पूर्ति करते है तो लोन के लिए यहाँ बताई गयी प्रक्रिया से आवेदन कर सकते है आपको आसानी से 1 लाख 60 हजार तक ऋण मिल सकता है।
उम्मीद है आपके लिए यह जानकारी उपयोगी रही होगी, आर्टिकल को अपने दोस्तों व परिवार के सदस्यों में शेयर जरूर करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को इस योजना की जानकारी मिले।
- PM Kisan Samman Nidhi Beneficiary Status [CHECK]: किसान के लिए अपडेट, देखें Beneficiary status
- Ujjwala Yojana 2023: घर बैठे उज्जवला योजना के तहत Free गैसे कनेक्शन हेतु करे अप्लाई, जाने क्या है आवेदन प्रक्रिया
- Rail Kaushal Vikas Yojana 2023: रेल कौशल विकास योजना 10वीं पास नौकरी पाए ऑनलाइन आवेदन शुरू, जल्दी करें आवेदन
- Rajasthan Berojgari Bhatta 2023: राजस्थान बेरोजगारी भत्ता ₹4500 घर बैठे प्राप्त करें, यहाँ देखें सम्पूर्ण डिटेल
- SBI Pashu Palan Loan Yojana 2023: ऐसे लें प्रति पशु 60 हजार तक लोन, पशुपालन लोन स्कीम, ऐसे करें आवेदन
- Sukanya Samriddhi में पैसा लगाने वालों की हुई मौज, अब मिलेंगे बेटियों को पूरे 65 लाख, शादी-पढ़ाई कहीं भी करें खर्च