PM Mudra Loan Apply Online: प्रधानमंत्री मुद्रा लोन आवेदन करने से तुरंत मिलेगा ₹10 लाख का लोन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

PM Mudra Loan Apply Online: प्रधानमंत्री मुद्रा लोन आवेदन करने से तुरंत मिलेगा 10 लाख का लोन, केंद्र सरकार ने छोटे उद्यमियों को अपना व्यवसाय शुरू करने व आगे बढ़ने के लिए वित्तीय सहायता के तौर पर प्रधान मंत्री मुद्रा लोन योजना की शुरुआत की।

PM Mudra Loan Yojana के अंतर्गत शिशु, किशोर व तरुण योजना के लिए 50 हजार से लेकर 10 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है। जिससे वो अपना छोटा-मोटा वव्यवसाय शुरू करके उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकते है।

सरकारी भर्तियों व योजनाओं से जुडी अपडेट सबसे पहले पाने के लिए टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करें - यहाँ क्लिक करें

मुद्रा लोन सीधा सरकार के द्वारा नहीं दिया जाता बल्कि विभिन्न बैंकों के द्वारा प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत यह लोन दिया जाता है। मुद्रा लोन योजना के लिए 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी पुरुष व महिलायें आवेदन कर सकते है।

इस आर्टिकल में हमने प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना की पात्रता, उद्देश्य, आवेदन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज सभी के बारे में विस्तृत जानकारी दी है। आर्टिकल को पूरा पढ़े व अपने दोस्तों व परिवार में शेयर भी करें ताकि प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के बारे में अधिक से अधिक लोगों को जानकारी मिले।

PM Mudra Loan Yojana Details

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 8 अप्रैल 2015 में इस योजना को लांच किया गया। मुद्रा लोन योजना का उद्देश्य नॉन कॉर्पोरेट, नॉन फार्म/ अति लघु उद्योग को 10 लाख रुपये तक का बिना गारंटी लोन उपलब्ध करवाना है।

READ THIS-   बड़ी खुशखबरी! भजनलाल सरकार ने पूरी की एक और गारंटी, अब 16.89 लाख बच्चों को मिलेगा ऐसा बड़ा तोहफा

ये ऋण वाणिज्यिक बैंक, आरआरबी, लघु वित्त बैंक, एमएफआई और एनबीएफसी द्वारा दिए जाते हैं। लोन प्राप्त करने के लिए यहाँ बताए गए प्रकार में से किसी भी प्रकार के बैंक को विजिट कर सकते है या फिर मुद्रा लोन की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से इस लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

PM Mudra Loan Yojana Highlights

योजना का नाम प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना
योजना का प्रकार केन्द्र सरकार योजना
उद्देश्य एक समावेशी, टिकाऊ और मूल्य आधारित उद्यमशीलता संस्कृति का निर्माण
लाभार्थी लघु और मध्यम उद्यमी स्टार्टअप
लोन अवधि12 महीने से 5 साल तक
ऋण की राशिशिशु योजना के तहत: ₹50,000 तक
किशोर योजना के तहत: ₹50,001 – ₹5,00,000
तरुण योजना के तहत: ₹5,00,001 – ₹10,00,000
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.mudra.org.in/

PM Mudra Loan Yojana Purpose (प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना का उद्देश्य)

केंद्र सरकार के द्वारा इस ऋण मुद्रा लोन को देने का मुख्य उद्देश्य अति लघु व लघु व्यवसायों को आगे लाने व बढ़ावा देने के लिए ऋण प्रदान करना है। उद्यमियों को आर्थिक सफलता और वित्तीय सुरक्षा प्राप्त करने के सहायता कर एक समावेशी, टिकाऊ और मूल्य आधारित उद्यमशीलता संस्कृति का निर्माण करना है।

अगर हम सत्र 2022-23 की बात करें तो इस फाइनेंसियल वर्ष में कुल 8823698 से भी अधिक मुद्रा लोन sanctioned हुए और 74067.35 करोड़ की राशि मुद्रा लोन के तहत sanctioned हुई व 69707.74 करोड़ की राशि लोन disburse किया गया।

PM Mudra Loan Types (प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के प्रकार)

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन को तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया है –

  • शिशु लोन – इसके तहत नए व्यवसाय शुरू करने व सूक्ष्म व्यवसायों के विकास के लिए 50 हजार रुपये तक का ऋण दिया जाता है।
  • किशोर लोन – इसके तहत 50 हजार रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक ऋण प्रदान किया जाता है।
  • तरुण लोन – इसके तहत 5 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक ऋण प्रदान किया जाता है।
READ THIS-   7 Guarantees by Rajasthan CM Gehlot: गहलोत का मास्टरस्ट्रोक! मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी प्रदेश के लोगों को 7 गारन्टी, जानिए पूरी अपडेट

PM Mudra Loan Yojana Eligibility (मुद्रा लोन योजना की पात्रता)

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के लिए आवेदन करने से पूर्व इसकी पात्रता की जानकारी होना आवश्यक है। प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना की पात्रता निम्न है –

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • कोई भी नया व्यवसाय शुरू करने या फिर पहले से चल रहे व्यवसाय का विस्तार करने के लिए
  • इस योजना से कॉर्पोरेट संस्था के लिए लोन नहीं मिलेगा।
  • लघु, सूक्ष्म व मध्यम श्रेणी के सभी उद्योग इस योजना में आवेदन के लिए पात्र होंगे।
  • नया व्यवसाय शुरू करने के लिए एक संतोषपूर्ण योजना होना चाहिए
  • पहले से चल रहे व्यवसाय का विस्तार की एक संतोषपूर्ण योजना होना चाहिए

PM Mudra Loan Yojana Required Documents (मुद्रा लोन योजना के लिए जरुरी दस्तावेज)

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना में आवेदन करते समय निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी –

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदन का पैन कार्ड
  • आवेदक के मोबाइल नंबर
  • ड्राइविंग लाइसेंस अगर लागू है तो
  • सेल्स टैक्स रिटर्न
  • इनकम टैक्स रिटर्न
  • पिछले वर्ष की बैलेंस शीट
  • आवेदक के बैंक खाते का विवरण
  • पासपोर्ट साइज फोटो

How to Apply Online for PM Mudra Loan

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना में ऑनलाइन आवेदन के लिए निम्न प्रक्रिया को फॉलो करें –

  • ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करना होगा।
  • इस वेबसाइट के होम पेज पर आपको www.udyamimitra.in वेबसाइट का लिंक मिलेगा।
  • इस वेबसाइट को विजिट करके Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक Registration Form खुलेगा जिसमे सारी details को भरकर Generate OTP पर क्लिक करना होगा।
  • OTP verify करने के बाद आपको Username की मदद से लॉगिन करना होगा।
  • लॉगिन करने के बाद आवेदन पत्र में सभी जरुरी details भरनी है।
  • सभी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • इसके बाद आवेदन पत्र को जाँच करने के बाद फाइनल सबमिट करना होगा।
  • विभिन्न चरणों पर सत्यापन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको लोन राशि वितरित कर दी जायेगी।
READ THIS-   Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में एक बारे लगाए पैसा, ब्याज से होगी लाखो की कमाई, जानिए क्या है यह स्कीम

How to Apply Offline for PM Mudra Loan

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना में ऑफलाइन आवेदन के लिए आपको मुद्रा योजना बैंक सूची में शामिल बैंक को विजिट करना होगा। बैंक में मौजूद कर्मचारी को अपने व्यवसाय से सम्बंधित पूरी जानकारी देनी होगी। बैंक के माध्यम से ही मुद्रा लोन के लिए आवेदन पत्र भरकर जमा करवाना होगा। सत्यापन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको लोन राशि disburse कर दी जाती है।

PM Mudra Loan Interest Rates (प्रधानमंत्री मुद्रा लोन की ब्याज दर)

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना की ब्याज दर समय-समय पर बदलती रहती है और बैंक पर भी निर्भर करती है। वर्तमान समय में कुछ प्रमुख बैंकों की बात करें तो लोन के ब्याज की दर लगभग 8.15 प्रतिशत से शुरू होती है और इससे ज्यादा या कम भी हो सकती है।

PM Mudra Loan Yojana Important Links

Sarkari Naukri Telegram ChannelJoin Now
Sarkari Naukri WhatsApp GroupJoin Now
Mudra Loan Apply OnlineClick Here
Official WebsiteVisit
Home PageVisit

PM Mudra Loan Helpline Number (मुद्रा लोन योजना हेल्पलाइन नंबर)

StateHelpline Number
महाराष्ट्र18001022636
चंडीगढ़18001804383
अंडमान और निकोबार18003454545
अरुणाचल प्रदेश18003453988
बिहार18003456195
आंध्र प्रदेश18004251525
असम18003453988
दमन और दीव18002338944
दादरा नगर हवेली18002338944
गुजरात18002338944
गोवा18002333202
हिमाचल प्रदेश18001802222
हरियाणा18001802222
झारखंड18003456576
जम्मू और कश्मीर18001807087
केरल180042511222
कर्नाटक180042597777
लक्षद्वीप4842369090
मेघालय18003453988
मणिपुर18003453988
मिजोरम18003453988
छत्तीसगढ़18002334358
मध्य प्रदेश18002334035
नगालैंड18003453988
दिल्ली के एन.सी.टी.18001800124
ओडिशा18003456551
पंजाब18001802222
पुडुचेरी18004250016
राजस्थान18001806546
सिक्किम18004251646
त्रिपुरा18003453344
तमिलनाडु18004251646
तेलंगाना18004258933
उत्तराखंड18001804167
उत्तर प्रदेश18001027788
पश्चिम बंगाल18003453344

अन्य सरकारी योजनायें

अंतिम शब्द – तो दोस्तों ये थी प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के बारे में विस्तृत जानकारी अगर आप भी इस योजना की पात्रता की पूर्ति करते है तो मुद्रा लोन के लिए यहाँ बताई गयी प्रक्रिया से आवेदन कर सकते है। उम्मीद है आपके लिए यह जानकारी उपयोगी रही होगी, आर्टिकल को अपने दोस्तों व परिवार के सदस्यों में शेयर जरूर करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को इस योजना की जानकारी मिले।

Leave a Comment

Join WhatsApp