PM Scholarship Yojana 2023: सभी साथियों के लिए खुशखबरी लेकर आये है भारत सरकार ने विद्यार्थियों को 3000 रुपये महीना छात्रवृति प्रदान करने की घोषणा की है। लेकिन कुछ बच्चों को इसका लाभ मिलेगा जिनके बारे में इस पोस्ट में जानकारी मिलेगा।
बच्चो को पढाई के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से इस नई छात्रवृति योजना को लागू कर रही है आप भी इसकी पात्रता की पूर्ती करते है तो आवेदन करके लाभ प्राप्त कर सकते है।
इस छात्रवृति के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 जुलाई 2023 (संभावित तिथि) से 31 अक्टूबर 2023 तक चलने वाले है इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।
इस छात्रवृति से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी जैसे पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज इत्यादि इस आर्टिकल में बताई गई है। पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर कर लोगों की मदद कर सकते है।
साथियो हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो आप इस पोस्ट को अपने सभी साथियो के साथ शेयर करे तथा इसी तरह का रेगुलर अपडेट के लिए आप हमारे व्हाट्सएप्प/ टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करे।
PM Scholarship Yojana 2023 Overview
Name of Scheme | PM Scholarship Yojana 2023 |
Type of Scheme | Central Govt Scheme |
Mode of Application | Online |
Beneficiaries | Indian |
Official Website | https://scholarships.gov.in/ |
PM Scholarship Yojana 2023
भारत सरकार ऐसे बच्चों को सालाना 30000 से 36000 रुपये की छात्रवृति प्रदान कर रही है जिनके माता पिता किसी आतंकवादी हमले में शहीद हो चुके है।
किसी भी आतंकवादी हमले में अपने माता पिता को खो चुके बच्चों को अपने भविष्य व पढाई की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है सारी चिंता अब सरकार दूर करने वाली है।
अगर आप भी इस प्रकार की श्रेणी से है तो अन्तिम तिथि तक इस स्कॉलरशिप योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करके लाभ प्राप्त कर सकते है।
PM Scholarship Yojana 2023 Educational Qualifications
For being eligible for the Scholarship under PMSS, an applicant should have secured minimum 60% marks in MEQ i.e. 10+2 / Diploma / Graduation as the case may be. MEQ for entry to various professional courses differs. For example MEQ for MBBS is 10+2 whereas for BE/B.Tech, it is 10+2/Diploma. It is graduation for B. Ed and MBA.
PM Scholarship Yojana 2023 Eligibility
Name of the Body | Eligibility |
For CAPFs & Assam Rifles | I) Wards/widows of deceased C II) CAPFs & AR personnel died in harness/election duty, wards of personnel disabled due to causes attributable to Government service and Wards of ExCAPFs & AR personnel in receipt of Gallantry Awards. III) Wards/widows of retired and serving CAPFs & AR Personnel. (Personnel below Officer Rank) Pursuing first professional degree programme in the field of Engineering, Medicine, Dental, Veterinary, BBA, BCA, B. Pharma, B.SC (Nursing, Agriculture, etc.), MBA and MCA etc. in accordance with the guidelines as mentioned in Para- 8 (B). IV) Having minimum 60% marks in Minimum Entry Qualification (MEQ) i.e. 10+2/Diploma/Graduation or equivalent in case of new applicant. Or For applicants applying under renewal category, it is mandatory to pass the each subsequent academic year of the professional courses being pursued by them with minimum 50% marks. V) A grace period of one year only for cases, where there is a delay on part of candidate for submission of application for renewal of scholarship may be entertained. |
For State Police Forces | I) Pursuing first professional degree programme in the field of Engineering, Medicine, Dental, Veterinary, BBA, BCA, B. Pharma, B.SC (Nursing, Agriculture, etc.), MBA and MCA etc. in accordance with the guidelines as mentioned in Para- 8 (B). II) Having minimum 60% marks in Minimum Entry Qualification (MEQ) i.e. 10+2/Diploma/Graduation or equivalent in case of new applicant. Or For applicants applying under renewal category, it is mandatory to pass the each subsequent academic year of the professional courses being pursued by them with minimum 50% marks. III) A grace period of one year only for cases, where there is a delay on part of candidate for submission of application for renewal of scholarship may be entertained. |
PM Scholarship Yojana 2023 Documents Required
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक पासबुक
- कैंसिल चेक
- पिछले वर्ष की मार्कशीट
- आय प्रमाण पत्र
- वर्तमान का प्रवेश प्रमाण
PM Scholarship Yojana 2023 How to Apply
- सबसे पहले आपको official website पर विजिट करना होगा
- उसके बाद पोर्टल पर छात्रवृत्ति से जुड़ी योजनाएं खुल जाएगी।
- उसके बाद आपके सामने एक आवेदन खुलेगा।
- फार्म में आपको पूछी गई कुछ जरूरी जानकारी को भरना होगा।
- उसके बाद कैप्चा कोड को भरे।
- उसके बाद कंटिन्यू के बटन पर क्लिक करेंगे।
- उसके बाद लॉगइन के बदन पर आपको क्लिक करना है।
- अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है।
- जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे आपको वेरीफाई कर लेना होगा।
- उसके बाद आपके सामने नया page आएगा।
- इसमें पूछी गई जानकारी को भरे।
- उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
PM Scholarship Yojana 2023 Important Links
Final Conclusion – तो दोस्तों ये थी PM Scholarship Yojana 2023 के बारे में विस्तृत जानकारी अगर आप भी इस योजना की पात्रता की पूर्ति करते है तो PM Scholarship Yojana 2023 के लिए यहाँ बताई गयी प्रक्रिया से आवेदन कर सकते है।
उम्मीद है आपके लिए यह जानकारी उपयोगी रही होगी, आर्टिकल को अपने दोस्तों व परिवार के सदस्यों में शेयर जरूर करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को इस योजना की जानकारी मिले।