Post Office की इस इंश्योरेंस पॉलिसी में जमा करें केवल 50 रुपए रोजाना, मैच्योरिटी पर मिलेंगे 34 लाख

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

Post Office Insurance Policy: नमस्कार दोस्तों! भारतीय डाक विभाग दुनिया भर का सबसे बड़ा डाक विभाग है। डाक विभाग के द्वारा डाक वितरण के अलावा भी बहुत सारी सुविधाएं जैसे बैंकिंग, इन्शुरन्स सुविधा लोगों को प्रदान की जाती है।

आज की इस पोस्ट में हम आपको भारतीय डाक विभाग की एक ऐसी इन्शुरन्स पालिसी की की जानकारी देने वाले है जिसमे आप केवल 50 रुपए रोजाना जमा करके, मैच्योरिटी पर 34 लाख रुपये प्राप्त कर सकते है।

सरकारी भर्तियों व योजनाओं से जुडी अपडेट सबसे पहले पाने के लिए टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करें - यहाँ क्लिक करें

जीवन की गारंटी: हमारे देश में बीमा पहुंच बहुत कमजोर है। IRDAI बीमा नियामक 2020-21 की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, बीमा भारत में सकल घरेलू उत्पाद का केवल 4.2 प्रतिशत है। विश्व स्तर पर 7.4 प्रतिशत।

बहुत कम बीमा, विशेष रूप से ग्रामीण भारत में। इसे देखते हुए, ग्रामीण डाक जीवन बीमा 1995 में शुरू हुआ। इसका उद्देश्य भारतीय ग्रामीण लोगों को बीमा के दायरे में लाना है।

चलिए बिना देरी किये जानते है जानते है कि क्या है पोस्ट ऑफिस की यह insurance scheme और आप कैसे इस स्कीम का लाभ ले सकते है।

ये पढ़ें- Post Office Franchise Scheme 2022: सिर्फ 5 हजार में बने पोस्ट ऑफिस का फ्रैंचाइज़ी एजेंट

इंश्योरेंस कवर 80 साल तक मिलता है

भारतीय डाक विभाग के द्वारा पोस्टल लाइफ इन्शुरन्स पॉलिसी चलाई जा रही है जिसके तहत विभिन्न पॉलिसी स्कीम नागरिकों को प्रदान की जा रही है। इस policy के अन्तर्गत्त एक पॉलिसी है जिसका नाम है होल लाइफ एश्योरेंस (Whole Life Assurance) जिसको ग्राम सुरक्षा के नाम से भी जाना जाता है।

READ THIS-   PM Mudra Loan 2024: केन्द्र सरकार की इस योजना से बिना गारंटी के पूरे ₹10 लाख का लोन पाने का सुनहरा मौका

भारतीय डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार इस insurance policy के अंतर्गत एक व्यक्ति को 80 वर्ष तक का insurance cover प्रदान किया जाता है। उसके बाद भी यदि वह जीवित रहता है तो उसे उसकी परिपक्वता का लाभ मिलेगा। अगर बीच में उसकी मौत हो जाती है तो नॉमिनी को डेथ बेनिफिट मिलेगा।

ये भी पढ़े – बेटी की पढ़ाई और शादी की चिंता खत्म: सुकन्या समृद्धि योजना संवारेगी बेटी का भविष्य, मिलेंगे 60 लाख

अधिकतम बीमा राशि 10 लाख

डाक विभाग की हॉल लाइफ एश्योरेंस पॉलिसी के नियमों के अनुसार न्यूनतम 19 वर्ष की आयु से अधिकतम 55 वर्ष की आयु के लोग इस पालिसी का लाभ ले सकते है।

आपको बता दें कि whole life assurance policy में आप अधिकतम 10 लाख रुपये तक की धनराशि का बीमा करवा सकते है। एक और ख़ास बात आपको बता दूँ कि इस पॉलिसी पर 4 साल बाद आपको लोन की सुविधा भी मिलती है।

ये भी पढ़ें – सुकन्या योजना में मिलता है इतना ब्याज, ऐसे खोले SSY खाता

रोजाना जमा करने होंगे 50 रुपये

भारतीय डाक विभाग की हॉल लाइफ अश्युरेंस पॉलिसी में अगर पॉलिसीधारक 20 साल का है और Whole Life Assurance के लिए नामांकन करता है, तो 50 साल की परिपक्वता के लिए मासिक प्रीमियम 1672 रुपये होगा। 55 साल के लिए मासिक प्रीमियम 1568 रुपये होगा, 58 साल की परिपक्वता के लिए प्रीमियम 1515 रुपये होगा और 60 साल की परिपक्वता के लिए मासिक प्रीमियम 1463 रुपये होगा। मान लीजिए कि पॉलिसीधारक 60 साल की उम्र में पॉलिसी को परिपक्व करने का फैसला करता है, तो उसे रुपये का मासिक प्रीमियम देना होगा। 1463 अगले 40 वर्षों के लिए। दैनिक प्रीमियम लगभग 50 रुपये होगा।

READ THIS-   Pashu Credit Card Scheme: पशुपालकों के लिए खुशखबरी! किसानों के पशुओं के बनाये जा रहे क्रेडिट कार्ड, आसानी से मिलेगा लोन

जानिए कैसे मिलेंगे आपको 34 लाख?

वर्तमान में, इस पॉलिसी के लिए वार्षिक बोनस 60 रुपये प्रति 1000 सम एश्योर्ड है। ऐसे में 10 लाख की सम एश्योर्ड पर सालाना बोनस 60 हजार रुपये होगा. अगले 40 वर्षों तक समान रूप से बोनस मिलने पर कुल बोनस राशि 24 लाख रुपये होगी। परिपक्वता यह राशि 34 लाख रुपये होगी जिसमें 10 लाख की बीमा राशि शामिल होगी।

Leave a Comment

Join WhatsApp