Rajasthan PTET Answer Key 21st May 2023 PDF उत्तर कुंजी Pre-B.Ed Question Paper

PTET Answer Key 21 May 2023

Rajasthan PTET Answer Key 2023 Download:- गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय, बाँसवाड़ा द्वारा आयोजित पीटीईटी परीक्षा 2023 की उत्तर कुंजी की जांच इस लेख के माध्यम से कर सकते है| हम इस लेख में उम्मीदवारों को प्रतिष्ठित संस्थानों द्वारा जारी उत्तर कुंजी उपलब्ध करवाने वाले है, आधिकारिक तौर पर उत्तर कुंजी परीक्षा के लगभग 10 से 15 दिन पश्चात ही जारी की जाती है|

गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय द्वारा 21 मई 2023 को पीटीईटी परीक्षा का आयोजन करवाया था, परीक्षा का समय 11:00 PM से 1:00 PM तक रखा गया था जिसमे करीबन 5 लाख से भी ज्यादा अभ्यर्थियों ने भाग लिया| अब उम्मीदवार अपने उत्तर कुंजी की जांच में लगे हुए है, अभ्यर्थियों की मदद के लिए हमने सभी के लिए बेस्ट उत्तर कुंजी उपलब्ध करवाई है जो की बिलकुल सटीक होने वाली है|

Rajasthan PTET Answer Key 2023 की जांच अभ्यर्थी इस लेख के माध्यम से कर पायेंगे क्युकी इस लेख में आप सभी के लिए अंत में सभी प्रतिष्ठित संस्थानों द्वारा जारी की गई उत्तर कुंजी की पीडीऍफ़ शामिल की गई है| Rajasthan PTET BA Bed/ BSC Bed 2023 Answer Key पीडीऍफ़ प्राप्त कर सकते है| दोनों ही कोर्स के लिए परीक्षा का आयोजन सफलता पूर्वक कर दिया गया है अब अभ्यर्थी अपने अंको की जांच के लिए उत्तर कुंजी की खोज में लगे हुए है|

Rajasthan PTET Exam 2023 Overview

Name of examRajasthan Pre-Teacher Education Test (PTET)
Conducting BodyGovind Guru Tribal University, Banswara
Courses OfferedB.ED
Type of examEntrance Examinations
Exam LevelState Level (Candidates from other states can also apply)
Test FrequencyOnce a year
Exam ModeTraditional (pen and paper)
Exam PeriodThree hours
PTET Form Start Date15/03/2023
PTET Form Fee Apply Last Date30/04/2023
PTET 2023 Form Apply Last Date30/04/2023
Last date for application form correctionUpdate Soon
Releasing of Admit card15 May 2023
Rajasthan PTET Exam Date21 May 2023
Answer Key21 May 2023(Not Official)
Answer Key pdfप्रतिष्ठित संस्थानों द्वारा जारी
Result Releasing DateUpdate Soon
LanguageBoth language(English & Hindi)

Rajasthan PTET Answer Key 2023

इस वर्ष प्रीटीचर एजुकेशन टेस्ट का आयोजन गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय, बाँसवाड़ा द्वारा किया गया| अब छात्र अपने अंको की जांच के लिए आधिकारिक उत्तर कुंजी का बेशबरी से इन्तजार कर रहे है| बहुत जल्द, गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय द्वारा आधिकारी वेबसाइट पर BSC Bed, BA BEd एवं BED के लिए उत्तर कुंजी जारी करेगा| आधिकारिक उत्तर कुंजी से पहले भी आप अपने अंको की गणना कर सकते है, हमने निचे आपको PTET 2023 Question Paper Booklet और Answer Key पीडीऍफ़ उपलब्ध करवाई है उम्मीदवार अपने अंको जांच पीडीऍफ़ की मदद से आसानी से कर पायेंगे|

पीटीईटी 2023 परीक्षा का आयोजन 21 मई 2023 को राजस्थान के समस्त परीक्षा केन्द्रों पर सफलता करवाया गया| परीक्षा में लगभग 5 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए| हमारे व्यूअर की सुविधा के लिए हमने प्रतिष्ठित संस्थानों द्वारा जारी की उत्तर कुंजी पीडीऍफ़ निचे उपलब्ध करवाई गई है|

PTET Answer Key 21 May 2023 PDF Download

छात्र के पास कम से कम 10% है, केवल प्रश्न पत्र याद किया जाता है, इसलिए स्मृति आधार पर उत्तर कुंजी तैयार करना संभव नहीं है। हम अपने संपर्क के माध्यम से आपको प्रश्न पत्र प्रदान करने का प्रयास कर रहे हैं, जैसे ही प्रश्न पत्र हमारे हाथ में होगा, हम इस वेबसाइट पर पीटीईटी 2023 परीक्षा का प्रश्न पत्र अपलोड करेंगे और आपको नीचे पीडीएफ में लिंक प्रदान करेंगे, धैर्य रखें तक है।

PTET 2023 Question Paper PDF Download

Rajasthan PTET 2023 Answer Key की परीक्षा का आयोजन 21 May 2023 को हुआ । जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय चार वर्षीय बीए बीएड / बीएससी. बीएड एवं पीटीईटी-2023 परीक्षा 21 मई 2023 को 11:00 से 02:00 बजे तक आयोजित हुई । Rajasthan PTET Paper 2023 इस परीक्षा मे लगभग 5.44 लाख अभ्यर्थी पंजीकृत थे। Rajasthan PTET 2023 Answer Key राजस्थान पीटीईटी परीक्षा मे 200 प्रश्न पूछे गए । सभी 200 प्रश्न हल करने जरूरी है । नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है।

PTET Answer Key 21 May 2023

राजस्थान पीटीईटी आन्सर की सबसे पहले अपलोड की जाएगी । Rajasthan PTET 2023 Answer key विभाग अपने आधिकारिक वैबसाइट पर अलग से बाद मे उपलब्ध करवाएगा । यह PTET Question Paper and Answer key 2023 विभिन्न कोचिंग के स्मृति पर आधारित है । यह आधिकारिक PTET 2023 ANSWER KEY से अलग हो सकती है।

हम आपकी सुविधा के लिए यह उत्तरमाला उपलब्ध करवा रहे । जैसे ही आधिकारिक PTET Official Answer Key 2023 जारी होगी उसकी जानकारी अलग से उपलब्ध करवा दी जाएगी । अभ्यर्थियो को सलाह दी जाती है कोचिंग Pre. PTET Answer Key 2023 और आधिकारिक आन्सर की मे थोड़ा बहुत अंतर हो सकता है । इसलिए इस आन्सर की को ही अंतिम नही माना जाए ।

ptetggtu.com 2023 Answer Sheet Link

यहां हम आप सभी के लिए नवीनतम जानकारी लाते हैं कि गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय (GGTU) मई 2023 में राजस्थान PTET परीक्षा के लिए आधिकारिक उत्तर पत्रक जारी करेगा। राजस्थान PTET का आयोजन BA B.Ed / BSC B के लिए किया जाता है। एड (4 वर्ष) और एड (2 वर्ष) पाठ्यक्रम राजस्थान राज्य के शीर्ष कॉलेजों / संस्थानों / कॉलेजों में प्रवेश।

Exam-ShiftBOOKLET – ABOOKLET – BBOOKLET – CBOOKLET – D
 Shift – I (L1)Click to viewClick to viewClick to viewClick to view

गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय (GGTU) ने 21 मई 2023 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर प्री-टीचर-एजुकेशन टेस्ट (PTET) आयोजित किया था। परीक्षा पूरी होने के बाद, प्रतिभागियों ने उत्तरों को क्रॉस-चेक करने के लिए 21 मई 2023 को राजस्थान पीटीईटी उत्तर कुंजी की तलाश शुरू कर दी। छात्र इस वेब पेज से राजस्थान पीटीईटी उत्तर पत्रक पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं। लेकिन, ऐसे कई संस्थान हैं जो पहले ही इंटरनेट पर प्री-बी.एड प्रश्न पत्र की अनौपचारिक उत्तर कुंजी प्रकाशित कर चुके हैं।

How to Download the Rajasthan PTET Answer Key 2023?

राजस्थान पीटीईटी परीक्षा 2023 की उत्तर कुंजी पीडीऍफ़ निचे दिए गए स्टेप की मदद से आसानी से डाउनलोड कर पायेंगे| हमने आपको निचे कुछ स्टेप्स दिए है जिसकी मदद से आप आसानी से अपने उत्तर कुंजी की जांच कर पायेंगे| हालाँकि हमने सभी प्रतिष्ठित संस्थानों की उत्तर कुंजी पीडीऍफ़ की लिंक निचे उपलब्ध करवाई है| Rajasthan PTET Answer Key 2023 डाउनलोड करने की प्रक्रिया निचे बताई गई है-

  • सबसे पहले, उम्मीदवारों को गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय, बांसवाड़ा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • होमपेज पर उन्हें Rajasthan PTET Answer Key 2023 लिंक खोजना होगा।
  • फिर आगे बढ़ने के लिए Rajasthan PTET Answer Key 2023 लिंक पर क्लिक करें।
  • इस पेज पर उन्हें राजस्थान पीटीईटी पेपर वाइज उत्तर कुंजी चुननी होगी।
  • राजस्थान पीटीईटी उत्तर कुंजी उनकी स्क्रीन पर दिखाई देगी।
  • उन्हें भविष्य में संदर्भ के लिए इसे डाउनलोड और सेव करना होगा।
  • अंत में, सही और गलत उत्तरों की जांच करने के लिए प्रश्नों के साथ राजस्थान पीटीईटी उत्तर कुंजी का प्रिंटआउट लें।

How to Download REET Mains Exam Answer Key 2023

राजस्थान पीटीईटी परीक्षा 2023 कैसे डाउनलोड करें। Rajasthan PTET Answer Key 2023 डाउनलोड करने की प्रक्रिया नीचे दी गई है। अभ्यर्थियों को राजस्थान पीटीईटी परीक्षा 2023 डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस का पालन करना होगा। राजस्थान पीटीईटी परीक्षा 2023 डाउनलोड करने की प्रोसेस इस प्रकार है।

  • सबसे पहले BSER की आधिकारिक वेबसाइट https://ptetggtu.com पर जाएं।
  • होम पेज पर उत्तर कुंजी का लिंक खोजें।
  • राजस्थान पीटीईटी परीक्षा 2023 उत्तर कुंजी लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना रोल नंबर और अन्य विवरण दर्ज करें।
  • इसके बाद नया पेज ओपन होगा।
  • अपना PTET प्रश्न पत्र सेटए, बी, सी, डी चुनें।
  • डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद राजस्थान पीटीईटी परीक्षा 2023 की आंसर की पीडीऍफ़ डाउनलोड हो जाएगी।
  • आप इस पीडीऍफ़ की प्रिंट आउट भी निकाल कर अपना आंसर का मिलान कर सकेंगे।

Rajasthan PTET Answer Key 2023 Important Links

Sarkari Naukri Telegram ChannelJoin Now
Sarkari Naukri WhatsApp GroupJoin Now
Official NotificationVisit
PTET Exam Answer Key 2023Download
Official WebsiteVisit
Home PageVisit

किसी भी समस्या या सहायता के लिए कमेंट बॉक्स में अपना कमेंट कर दे जिसका हम जल्दी ही आपको उत्तर दे दिया जायेगा। अन्य किसी सरकारी नौकरी,सरकारी योजनांए,एडमिट कार्ड ,सिलेबस,संबधित किसी भी जानकारी के लिए Google पर RJ SARKARI RESULT सर्च करे।

Rajasthan PTET Answer Key 2023 FAQs

1.Rajasthan PTET Answer Key 2023 कब जारी हुई?

राजस्थान पीटीईटी परीक्षा 2023 की आंसर की कोचिंग संस्थाओ द्वारा जारी कर दी गई है।

2.Rajasthan PTET Answer Key 2023 कैसे चेक करे?

राजस्थान पीटीईटी परीक्षा 2023 आंसर की चेक करने की सम्पूर्ण प्रोसेस RJ SARKARI RESULT पर बता रखी है।

3.Rajasthan PTET Answer Key 2023 की ऑफिसियल वेबसाइट कौनसी है?

राजस्थान पीटीईटी परीक्षा 2023 की ऑफिसियल वेबसाइट https://ptetggtu.com है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *