Rajasthan Recruitment Digital Documents Verification:-सभी भर्तियों में लागु होंगा अब डिजिटल डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन , जानिए इसका नया नियम। राजस्थान लोक सेवा आयोग एवं कर्मचारी चयन बोर्ड व अन्य भर्ती विभागों द्वारा की जाने वाली भर्तीओ में अभियर्थिओ को बार बार दस्तावेज के प्रमाणीकरण से छुटकारा दिलाने के लिए one time verification system लागु करने के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड , विश्वविद्यालयो एवं डिग्री / डिप्लोमा जारी करने वाले संस्थानों द्वारा उपलब्ध करवाए गए डिजिटल डाटा के आधार पर शैक्षेणिक प्रमाणों-पत्रों के दस्तावेज सत्यापन का कार्य किया जायेगा।
राजस्थान लोक सेवा आयोग एवं कर्मचारी चयन बोर्ड व अन्य भर्ती विभागों द्वारा one time registration की प्रकिया अपनायी जाएगी । one time registration की प्रक्रिया के बाद राजस्थान लोक सेवा आयोग एवं राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड एवं अन्य विभागों द्वारा दस्तावेज के ऑनलाइन वेरिफिकेशन की प्रक्रिया दो चरणों में की जाएगी।
यहाँ आपको Rajasthan Recruitment Digital Documents Verification के लिए नोटिफिकेशन, चयन प्रक्रिया, आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी है। अभ्यार्थियों से अनुरोद है कि आवेदन से पूर्व ऑफिशल नोटिफिकेशन को जरूर देखें।
साथियो हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो आप इस पोस्ट को अपने सभी साथियो के साथ शेयर करे तथा इसी तरह का रेगुलर अपडेट के लिए आप हमारे व्हाट्सएप्प/ टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करे।
Rajasthan Recruitment Digital Documents Verification First Process
(क) प्रथम चरण का सत्यापन – सभी विद्यार्थीओ के लिए अब से one time registration करवाना अनिवार्य होगा। one time registration के दौरान ऑनलाइन पोर्टल पर डिग्री , बोर्ड/विश्वविद्यालय ,रोल नंबर आदि का उल्लेख स्वयं के द्वारा किया जायेगा। इस प्रकार प्राप्त डिजिटल डाटा से लिंक हो जायेगा
Rajasthan Recruitment Digital Documents Verification Second Process
(ख ) प्रथम चरण का सत्यापन – द्वितीय चरण के सत्यापन राजस्थान लोक सेवा आयोग तथा राजस्थान कर्मचारी बोर्ड द्वारा अंतिम रूप से चयनित अभियार्थी के पहले से ऑनलाइन सत्यापित डॉक्यूमेंट का मिलान कर उनके पुनः सत्यापन किया जायेगा। इस प्रकार से चयनित होने पर अभियार्थी के बार बार डॉक्यूमेंट के सत्यापन की आवश्यकता नहीं रहेंगी।
How To Apply Rajasthan Recruitment Digital Documents Verification
Rajasthan Recruitment Digital Documents Verification के रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन मांगे गए है। इच्छुक अभ्यार्थी नियत तिथि तक इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये।
इस भर्ती का फॉर्म भरने का तरीका नीचे बताया जा रहा है जिसके अनुसार आप अपना फॉर्म भर सकते है:- Rajasthan Recruitment Digital Documents Verification में आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन रहेगी, अभ्यार्थी निम्न चरणों का अनुसरण करके आवेदन कर सकते है –
- सबसे पहले नीचे दिए लिंक से आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करना है।
- अब पोर्टल में रजिस्ट्रर कर लॉगिन करना है।
- ऑनलाइन एप्लीकेशन को भरना है।
- अब सभी आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना होगा।
- फॉर्म को फाइनल सबमिट करने के बाद प्रिंट लेना होगा।
साथियो हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो आप इस पोस्ट को अपने सभी साथियो के साथ शेयर करे तथा इसी तरह का रेगुलर अपडेट के लिए आप हमारे व्हाट्सएप्प/ टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करे।
Rajasthan Recruitment Digital Documents Verification Important Links
Sarkari Naukri Telegram Channel | Join Now |
Sarkari Naukri WhatsApp Group | Join Now |
Apply Online | Visit |
Official Website | Visit |
Official Notification | Visit |
Home Page | Visit |
Rajasthan Recruitment Digital Documents Verification FAQs
1 Rajasthan Recruitment Digital Documents Verification आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?
आवेदन जल्दी ही शुरू होंगे।
2 Rajasthan Recruitment Digital Documents Verification भर्ती ऑनलाइन फॉर्म के लिए आधिकारिक वेबसाइट कौन सी है?
https://sso.rajasthan.gov.in/ ऑनलाइन फॉर्म जमा करने की आधिकारिक वेबसाइट है। RJSARKARIRESULT.COM पर सम्पूर्ण स्टेप बता रखी है।