Reet Mains 2023: राजस्थान सरकार के द्वारा 3rd ग्रेड टीचर भर्ती मुख्य परीक्षा Reet Mains 2023 का आयोजन 25 फरवरी 2023 से 28 फरवरी 2023 तक किया जाएगा। साथ ही 1 मार्च को भी 1 पारी में परीक्षा होगी। रीट पात्रता परीक्षा का आयोजन 23 जुलाई 2022 और 24 जुलाई 2022 को किया गया था।
ऐसे में शिक्षा मंत्री के द्वारा इसका इसका मुख्य परीक्षा कब होगा उसकी तिथि भी घोषित कर दी गई है अगर आप पूरी जानकारी चाहते हैं तो आर्टिकल पर आखिर तक बने रहे हैं।
साथियो हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो आप इस पोस्ट को अपने सभी साथियो के साथ शेयर करे तथा इसी तरह का रेगुलर अपडेट के लिए आप हमारे व्हाट्सएप्प/ टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करे।
Reet Mains Time Table 2023
Reet Mains परीक्षा का टाइम टेबल घोषित कर दिया गया है उसके मुताबिक 25 फरवरी 2023 से 28 फरवरी 2023 तक रोजाना दो पारी होगी। पहली पारी का एग्जाम 9:30 बजे से लेकर 12:00 बजे तक एग्जाम होंगे जबकि दूसरी पारी का एग्जाम दोपहर 03:00 से शाम 05:30 बजे तक होगी।
REET Mains Exam full details
- परीक्षा में कुल मिलाकर 16418 आवेदन जमा हुए हैं
- जबकि अध्यापक अध्यापक भर्ती लेवल-1 में 12,129 ,
- लेवल 2 में अंग्रेजी में 288
- हिंदी में 823 ,
- पंजाबी में 41,
- संस्कृत में 194 ,
- विज्ञान-गणित में 1,336
- सामाजिक अध्ययन में 1,584
- उर्दू में 23 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है |
- सिंधी विषय के लिए एक भी अभ्यर्थी ने आवेदन नहीं किया |
- लेवल-1 में कुल 2,12,259
- सामान्य वर्ग के 42,737
- , ईडब्ल्यूएस 22,863,
- एमबीसी के 12,350
- ओबीसी के 77,770
- एससी के 27,544
- एसटी के 28,896 और सहरिया के 99
- लेवल-2 कुल मिलाकर 7,52,706 आवेदन
- सामान्य के 63,514, ईडब्ल्यूएस के 88, 216,
- एमबीसी के 28,566, ओबीसी के 3,30,418, एससी के 1, 12,331, एसटी के 1,29,423 और सहरिया के 238 अभ्यर्थियों ने आवेदन
Reet Mains Level 1 Syllabus & Exam Pattern
Reet Mains Level 1 Exam pattern
परीक्षा 300 अंकों का होगा
परीक्षा के लिए एक प्रश्न पत्र होगा
परीक्षा प्रश्न हल करने के लिए 2 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाएगा
150 प्रश्र बहुविकल्पीय होंगे |
नेगेटिव मार्किंग भी यहां पर की जाएगी
Reet Mains 2023 Level 1 Syllabus
(I) राजस्थान का भौगोलिक , ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान – 90 अंक
(II) राजस्थान का सामान्य ज्ञान , शैक्षिक परिदृश्य , निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिनियम और सामयिक विषय – 90 अंक
(III) विद्यालय विषय
• हिन्दी – 10 अंक
• अंग्रेजी – 10 अंक
• गणित – 10 अंक
• सामान्य विज्ञान – 10 अंक
• सामाजिक अध्ययन – 10 अंक
(IV) शैक्षणिक रीति रिवाज
• हिन्दी – 8 अंक
• अंग्रेजी – 8 अंक
• गणित – 8 अंक
• सामान्य विज्ञान – 8 अंक
• सामाजिक अध्ययन – 8 अंक
• शैक्षणिक मनोविज्ञान – 20 अंक
• सूचना तकनीकी – 10
Reet Mains 2023 Level 2 Exam Pattern
परीक्षा 300 अंको की होगी |
परीक्षा के लिए 1 प्रश्र पत्र होगा |
प्रश्न पत्र को हल करने के लिए 2 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाता है
प्रश्र पत्र के 150 प्रश्र बहुविकल्पीय होंगे |
नेगेटिव मार्किंग यहां पर की जाएगी.
Reet Mains 2023 Level 2 syllabus
राजस्थान का भौगोलिक , ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान – 70 अंक
(II) राजस्थान का सामान्य ज्ञान , शैक्षिक परिदृश्य , निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिनियम और सामयिक विषय – 60 अंक
(III) संबंधित विद्यालय विषय का ज्ञान – 120 अंक
(IV) शैक्षणिक रीति रिवाज – 20 अंक
(V) शैक्षणिक मनोविज्ञान – 20 अंक
(VI) सूचना तकनीकी – 10 अं
How To Check Reet Mains 2023 Exam Date 2023
- सबसे पहले राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटofficial website पर विजिट करें
- अब आप इस के होम पेज पर पहुंच जाएंगे यहां पर आपको यहां न्यूज एंड नोटीफिकेशन के सेक्शन पर क्लिक करें।
- अब रीट मेंस एग्जाम 2023 पर क्लिक करें।
- आपके सामने नोटिस आ जाएगा जिसमें आप Reet Mains Exam के तिथि को आसानी से देख सकते हैं I
- RSRTC Jaipur Electrician Recruitment 2023 : राजस्थान राज्य सड़क परिवहन निगम इलेक्ट्रीशियन भर्ती के आवेदन शुरू, यहाँ से आवेदन करे
- Rajasthan Police Si Recruitment 2023: राजस्थान पुलिस SI पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन, यहाँ से देखे सम्पूर्ण जानकारी
- Kendriya vidyalay Recruitment 2023: चपरासी क्लर्क सहित अन्य पदों पर भर्ती के आवेदन शुरु, यहाँ से आवेदन करे
- REET Mains Official Answer Key 2023: रीट मुख्य परीक्षा की ऑफिसियल आन्सर की जारी, यहाँ से डाउनलोड करे
- Rajasthan School Peon Recruitment 2023 : राजस्थान स्कूल चपरासी भर्ती 2023 का 18381 हजार पदों नोटिफिकेशन जारी
- Railway 1.5 Lakh Vacancy 2023 : ग्रुप डी, टीटीई, स्टेशन मास्टर की नयी भर्ती जारी, यहाँ करे आवेदन