RSMSSB REET Mains Result: रीट रिजल्ट डेट को लेकर बड़ी खबर, इस समय जारी होगा रिजल्ट

REET Result Date 2023: रीट रिजल्ट डेट को लेकर बड़ी खबर, इस समय जारी होगा रिजल्ट
Join WhatsApp Group                                 JOIN NOW
Join Telegram Channel                               JOIN NOW

reet mains result :- RSMSSB REET Result,REET Result 2023,REET,REET Level 1 Result ,REET Level 2 Result , Rajasthan REET Result , reet, rsmssb , reet cut off , राजस्थान में शिक्षक भर्ती परीक्षा (रीट mains) के रिजल्ट का इंतजार अब खत्म होने वाला है। राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग द्वारा मई महीने के आखिरी सप्ताह से शिक्षक भर्ती परीक्षा के रिजल्ट को जारी करने की शुरुआत की जाएगी।

इसके तहत सबसे पहले लेवल-1 और इसके बाद लेवल-2 के अलग- अलग विषय का रिजल्ट जारी किया जाएगा। राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा- छात्रों की आपत्तियों को लेकर एक्सपर्ट पैनल द्वारा रिव्यू किया जा रहा है। इसके बाद मई के आखिर में लेवल- 1 के साथ लेवल 2 के कुछ विषय के पेपर का रिजल्ट जारी करने की तैयारी की जा रही है।

वहीं, 15 जून से पहले लेवल-2 के भी सभी विषय के पेपर का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। इसके बाद सूचना सहायकों की हड़ताल की वजह से आपत्तियों की जांच भी अटक गई थी। ऐसे में अप्रैल के आखिर और मई के शुरुआती सप्ताह तक जारी होने वाला रीट का रिजल्ट अब मई के आखिरी सप्ताह से जून के दूसरे सप्ताह तक जारी होगा। राजस्थान में शिक्षक भर्ती परीक्षा के रिजल्ट में हो रही देरी से लाखों अभ्यर्थी परेशान हैं।

इस बार 48 हजार दरअसल, कर्मचारी चयन पदों के लिए दोगुना के हिसाब से 96 हजार अभ्यर्थियों को जांच के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इतनी बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के दस्तावेज की जांच में भी विभाग को दो से तीन महीने तक का समय लग सकता है।

Reet 2023 Result Overview

Authority NameBoard of Secondary Education, Rajasthan
ExamRajasthan Eligibility Examination for Teachers
PostLevel 1 REET Level 2
REET Mains Exam 2023 Answer Key16 मार्च 2023
Reet Mains Qualifying Marks 2023Available Now
Answer key declaration modeOnline
Official website www.reetbser2022.in

REET Result News Today

प्रारंभिक आंसर की की आंसर की जारी होने के बाद मिली आपत्तियों की संख्या अधिक होने कारण परिणाम जारी करने का गणित गड़बड़ा गया है। REET Result Breaking News 2023 परीक्षा भर्ती का परिणाम मई एंड तक जारी होने की संभावना है। बोर्ड की ओर से 48,000 पदों के लिए अध्यापक भर्ती परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी से 1 मार्च तक किया गया था।

REET Result Breaking News 2023 परीक्ष में लगभग 9.02 लाख अभ्यर्थी उपस्थित रहे थे। आंसर की जारी होने के बाद अभ्यर्थियों द्वारा सवालों को लेकर लगाई गई आपत्तियां की संख्या को देखकर बोर्ड के अधिकारी हैरान रह गए, क्योंकि इस आंसर की काफी विद्यार्थियों ने आपत्ति जताई है।

9.02 लाख अभ्यर्थी हुए सामिल

दरअसल, कर्मचारी चयन आयोग की ओर से 48 हजार पदों के लिए शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी से 1 मार्च तक किया गया था। इसमें 9.65 लाख अभ्यर्थियों में से 9.02 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। आंसर की जारी होने के बाद अभ्यर्थियों से सवालों को लेकर आपत्तियां मांगी गई थी। इनमें लेवल-1 और लेवल-2 में कुल मिलाकर 77 हजार 939 आपत्तियां दर्ज की गई थीं।

सूचना सहायकों की हड़ताल की वजह से 2 शिक्षक भर्ती परीक्षा के रिजल्ट में कुछ विलंब हुआ है। लेकिन 15 जून तक विषय-वार रिजल्ट जारी करने की पूरी कोशिश रहेगी।

Reet 2023 Cutoff Result Important Links

Sarkari Naukri Telegram ChannelJoin Now
Sarkari Naukri WhatsApp GroupJoin Now
Official NotificationVisit
Reet Mains Qualifying Marks 2023Check
Official WebsiteVisit
Home PageVisit

किसी भी समस्या या सहायता के लिए कमेंट बॉक्स में अपना कमेंट कर दे जिसका हम जल्दी ही आपको उत्तर दे दिया जायेगा। अन्य किसी सरकारी नौकरी,सरकारी योजनांए,एडमिट कार्ड ,सिलेबस,संबधित किसी भी जानकारी के लिए Google पर RJ SARKARI RESULT सर्च करे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *